Tricity Today | सीईओ ऋतु महेश्वरी ने वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज नोएडा में कई जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari IAS) ने सेक्टर 15 के ब्लॉक A के पार्क में पौधे का रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नोएडा प्राधिकरण इस साल 3 लाख से ज्यादा पौधे लगाने की योजना पर काम कर रहा है। इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि नोएडा के विभिन्न सेक्टर-34, 44, 46, 50, 52, 71, 77, 85, 91 और एमपी-3 आदि के पार्कों, सेंट्रल जोन और ग्रीन जोन में नीम, मौलश्री, जामुन और पीपल जैसे पर्यावरण हितैषी 2930 पौधों का रोपण किया गया। इन सभी पौधों की प्रजातियां न केवल पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षक हैं, बल्कि ये पेड़ अपेक्षाकृत लंबे वक्त तक खड़े रहते हैं। इससे लंबे समय तक पशु-पक्षी और मानव जाति को फल-फूल, औषधि और छाया मिलती रहेगी। यह सभी जीवों की मूलभूत आवश्यकता है।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नेहा शर्मा, उद्यान निदेशक इंदु प्रकाश सिंह, उद्यान महाप्रबंधक पीके कौशिक, महेंद्र प्रकाश आनंद मोहन सिंह और विभिन्न सेक्टरों के आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने उनके साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इन सभी ने एक-एक पौधा लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।