यातायात पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा काटे गए 68 बसों के चालान, अतिरिक्त सीट लगाकर कर रहे थे कमाई

नोएडा : यातायात पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा काटे गए 68 बसों के चालान, अतिरिक्त सीट लगाकर कर रहे थे कमाई

यातायात पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा काटे गए 68 बसों के चालान, अतिरिक्त सीट लगाकर कर रहे थे कमाई

Google Image | Symbolic Photo

Noida News : यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की टीम द्वारा बुधवार को बसों की चेकिंग का अभियान चलाया गया। जिस दौरान दोनों की टीम ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा मैं 68 बसों के चालान काटे। इन बसों में कई खामियों को पाई। चालान काटने के साथ-साथ कई बसों को जप्त भी किया गया। बस वालों ने ज्यादा सवारी बैठाने के लिए अतिरिक्त सीटें लगा रखी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए। 

इन जगहों पर चलाया गया यह अभियान 
यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने यातायात और परिवहन के नियमों के उल्लंघन करने वाली बसों के खिलाफ यह अभियान चलाया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, परी चौक, सेक्टर-62 और बाकी क जगहों पर यह अभियान चलाया गया। 

5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया और फिटनेस पर लगाई रोक 
एआरटीओ प्रवर्तन अजय मिश्रा ने बताया कि अभियान के दौरान 68 बसों के चालान काटे गए। साथ ही कई बसों को जप्त भी किया गया। हर एक बस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और इन बसों की फिटनेस को भी रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से करीब 14 बसें ऐसी थी, जिनमें अतिरिक्त सीटें लगी मिली। ज्यादा कमाई के लिए बसों में अतिरिक्त लगाकर ज्यादा सवारी बैठाने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.