चैलेंजेर्स ग्रुप ने झुग्गी-बस्तियों में पढ़ाया माहवारी स्वच्छता पाठ, ईकोफ्रेंडली सैनिटरी पैड किए वितरित

Noida News : चैलेंजेर्स ग्रुप ने झुग्गी-बस्तियों में पढ़ाया माहवारी स्वच्छता पाठ, ईकोफ्रेंडली सैनिटरी पैड किए वितरित

चैलेंजेर्स ग्रुप ने झुग्गी-बस्तियों में पढ़ाया माहवारी स्वच्छता पाठ, ईकोफ्रेंडली सैनिटरी पैड किए वितरित

Tricity Today | चैलेंजेर्स ग्रुप ने झुग्गी-बस्तियों में पढ़ाया माहवारी स्वच्छता पाठ

Noida News : सेक्टर-107 में स्थित झुग्गी-बस्तियों में चैलेंजर्स ग्रुप ट्रस्ट और पोथी पत्री फाउंडेशन द्वारा गीतिका आर्य के नेतृत्व में "शर्म नहीं, शक्ति का प्रतीक है माहवारी" स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया। फाउंडेशन की अध्यक्ष ऋचा राजपूत ने महिलाओं और किशोरीयों को महामारी के दौरान होने वाले संक्रमण से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
निशुल्क शिक्षा
साथ ही क्या-क्या सतर्कता बरतनी चाहिए आदि संबंधित विषयों से अवगत कराया और कपड़े के प्रयोग से होने वाली गंभीर समस्याओं से रूबरू कराया। महिलाओं और किशोरियों ने कार्यशाला में बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभी को निशुल्क ईकोफ्रेंडली सैनिटरी पैड वितरित करके कार्यशाला का समापन किया गया। गौरतलब है की चैलेंजर्स ग्रुप यहां बच्चों और महिलाओं को निशुल्क शिक्षा देता है। इस मौके पर वैष्णवी, काजल, नीतू, रचना, पिंकी, आरती आदि सदस्य मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.