नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, करोड़ों रुपये का लगाया था चूना

बड़ी खबर : नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, करोड़ों रुपये का लगाया था चूना

नोएडा एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, करोड़ों रुपये का लगाया था चूना

Tricity Today | Jewar Airport

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति ने एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से करोड़ों रुपये की ठगी की थी। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। इस मामले में आरोपी के कई साथी पहले ही जेल जा चुके हैं।

क्या है पूरा मामला
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि गौरव शर्मा ने 6 दिसंबर 2023 को मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया था कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जमीन दिलवाने के नाम पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने धोखाधड़ी करके उसके साथ करोड़ों रुपए की ठगी की है।

6 लोग पहले ही जा चुके जेल
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को ऋषि पाल निवासी ग्राम सोरखा को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक पूर्व में 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.