नोएडा में चेतू फाउंडेशन ने जरूरतमंद को बाटे गर्म कपड़े

पहल : नोएडा में चेतू फाउंडेशन ने जरूरतमंद को बाटे गर्म कपड़े

नोएडा में चेतू फाउंडेशन ने जरूरतमंद को बाटे गर्म कपड़े

Tricity Today | नोएडा में चेतू फाउंडेशन ने जरूरतमंद को बाटे गर्म कपड़े

नोएडा के तापमान में गिरगावट के संग सडक़ों पर शरण लेते लोगो का और कई गरीबो का गुजारा करना मुश्किल हो गया और हर साल की तरह ठण्ड की वजह से काफी लोग हाइपोथर्मिया के चपेट में आके अपना दम तोड़ देते है। इस बात को ध्यान में रखते हुए चेतू फाउंडेशन ने नोएडा भर में छह दिन लंबा कपड़ो और कंबलों का दान अभियान आयोजित किया है। 

यह अभियान सोमवार 14 दिसंबर को शुरू किया गया। जहां चेतू के वालंटियर्स ने सेक्टर 63 और आस.पास के इलाकों में कपड़े दान किए और शनिवार को गौतमबुद्ध नगर के बंबावर गाँव में इस अभियान का समापन किया। वालंटियर्स ने गाँव का दौरा किया जहाँ पे उन्होंने पाया की गाँव में प्रवासी मज़दूर अथवा रेफ्युजी कि एक बड़ी आबादी बसी हुई है। 

अधिकांश लोग सहायक कर्मी, ऑटो.रिक्शा चालक व मजदूर है और बच्चे अपने परिवारों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए रोड के किनारे सामान बेच के या क्लीनर के रूप में काम करते हैं। मनीष त्यागी, चेतू इंडिया के मानव संसाधन विशेषज्ञ ने कहा हमे बहुत अच्छा लगता है जब हम अपने असपास रह रहे लोगो की सेवा में सक्षम होते है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.