Noida News : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीएम योगी सोमवार को ग्रेटर नोएडा में प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए सपा सरकार समेत पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले के सीएम क्यों गौतमबुद्ध नगर आने से कतराते थे, क्योंकि पिछली सरकार में यहां की जनता को लूटा गया, अपने कर्मों पर पर्दा डालने के लिए पिछली सरकार के सीएम ने यहां ना आने का बहाना बनाया।
उद्यमियों को किया जाता था ब्लैकमेल
सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार में उद्यमी परेशान था, ब्लैकमेल किया जा रहा था, बेटियां असुरक्षित थी, क़ानून व्यवस्था चौपट थी लेकिन आज कहानी कुछ और है इस लिये इस सुरक्षित माहौल में आज हर कोई आना चाहता है। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर की चारों विधानसभा के विधायक और भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा सहित अन्य नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दुनिया भर में नोएडा-ग्रेटर नोएडा की पहचान
इस दौरान सांसद महेश शर्मा ने कहा आज दुनिया भर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा ने अपनी पहचान बनाई है, पिछली सरकार में यहां कंपनियां यूनिट लगाने को तैयार नहीं थी। लेकिन आज दुनिया भर से बड़ी बड़ी कंपनी यहां अपनी इकाई लगाना चाहती हैं। सांसद बोले जब तक मोदी और योगी की जोड़ी रहेगी, गौतम बुद्ध नगर और उत्तर प्रदेश नया कीर्तिमान बनाता रहेगा।