देश में आचार संहिता लागू, इस तारीख से होंगे लोकसभा चुनाव 2024

BIG BREAKING : देश में आचार संहिता लागू, इस तारीख से होंगे लोकसभा चुनाव 2024

देश में आचार संहिता लागू, इस तारीख से होंगे लोकसभा चुनाव 2024

Tricity Today | देश में आचार संहिता लागू

New Delhi : इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई। भारत निर्वाचन आयोग के चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आचार संहिता की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि आज शनिवार (16 मार्च 2024) से पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है और चुनाव के बाद ही आचार संहिता खत्म होगी। इसी के साथ चुनाव तारीख की घोषणा हो गई है।

उम्मीदवारों को इन नियमों का पालन करना होगा
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते अफसरों ने बताया कि अब देश के किसी भी हिस्से में किसी विकास योजनाओं का शिलान्यास या लोकार्पण नहीं हो सकता। कोई भी नेता या उम्मीदवार लोकसभा चुनाव 2024 में सरकारी गाड़ी, सरकारी विमान या सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सरकारी खजाने से पार्टी की उपलब्धियों के संबंध में विज्ञापन पर खर्च नहीं किया जा सकता है, यह भी आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन होगा।

सभी अफसरों-कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक
अब केंद्र या राज्य सरकार किसी भी अधिकारी का ट्रांसफर नहीं कर सकती। अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी की पोस्टिंग करनी जरूरी है तो इसके लिए चुनाव आयोग से परमिशन लेनी होगी। इसके अलावा केंद्र सरकार के अधिकारी अब इलेक्शन होने तक चुनाव आयोग के कर्मचारियों की तरह काम करेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.