Tricity Today | विशेषज्ञों ने आशंका जाहिर की है कि तीसरी लहर मां-बच्चों पर भारी रहेगी।
Coronavirus third wave : कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर सितंबर में आएगी। विशेषज्ञों ने ऐसी आशंका जाहिर की है। यह भी कहा जा रहा है कि तीसरी लहर (Coronavirus third wave) से सर्वाधिक खतरा महिलाओं और बच्चों को होगा। लिहाजा, तीसरी लहर की रोकथाम करने के लिए गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं। जिले के मेडिकल कॉलेजों में 100-100 बिस्तरों वाले पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) बनाने की कवायद शुरू हो गई है। अभी केवल 30-30 बिस्तरों के पीडियाट्रिक आइसीयू बनाने की योजना थी। स्वास्थ्य विभाग ने नोएडा सेक्टर-30 में स्थित चाइल्ड पीजीआई (Noida Child PGI) और जिम्स (GIMS Greater Noida) में बच्चों के लिए वार्ड बनाए जाएंगे।
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा का दौरा किया था। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि महिलाओं और बच्चों के लिए डेडिकेटिड अस्पताल तैयार करें। साथ ही कहा कि गौतमबुद्ध नगर जिला दिल्ली से सटा है, इसलिए यहां किसी भी जिले और राज्य के मरीज को भर्ती करने से इंकार नहीं किया जाना चाहिए। दूसरी लहर के दौरान भी तमाम लोग दूरदराज क्षेत्रों से नोएडा के अस्पतालों में भर्ती होने के लिए पहुंच रहे हैं। शासन ने घोषण की थी कि जिले में प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 30-30 बिस्तर का पीडियाट्रिक आईसीयू तैयार किए जाए। दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर में भी संसाधानों का अभाव न हो, इसलिए सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में भी 150 बिस्तर का विशेष वार्ड बनाया जाएगा।
बिस्तरों की कमी को दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेजों में संख्या 30 से बढ़ाकर 100 कर दी जाएगी। इसके अलावा निजी मेडिकल कॉलेजों में भी वार्ड बनाए जा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए अभी राज्य सरकार से कोई गाइडलाइन नहीं आई है। गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ.दीपक ओहरी का कहना है कि तीसरी लहर से निपटने के लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इससे उस समय किसी भी अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ेगा।