देशभर के कलाकार दिखा रहे हुनर, लजीज व्यंजनों का मिल रहा जायका

नोएडा में शिल्प उत्सव : देशभर के कलाकार दिखा रहे हुनर, लजीज व्यंजनों का मिल रहा जायका

देशभर के कलाकार दिखा रहे हुनर, लजीज व्यंजनों का मिल रहा जायका

Google Image | Symbolic Image

Noida News : नोएडा में सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट में शिल्प उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शिल्प उत्सव 29 दिसंबर तक चलेगा। इस महोत्सव में देशभर के कलाकारों के हाथों से बने 1 लाख से ज्यादा हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। शिल्प उत्सव में जम्मू-कश्मीर के मशहूर पश्मीना शॉल, बिहार के लिट्टी चोखा समेत लजीज व्यंजनों समेत घर को सजाने के बेहद खूबसूरत और आकर्षक उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। 

कई उत्पादों के लगाए स्टॉल
इस शिल्प उत्सव का उद्देश्य देशभर के आत्मनिर्भर कलाकारों और कारोबारियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें रोजगार मुहैया कराना है। जानिए क्या है इस शिल्प हाट में नोएडा शिल्प हाट के अधिकारियों के मुताबिक इस शिल्प उत्सव में उत्तर पूर्व भारत की प्राकृतिक संपदा और सांस्कृतिक विविधता वाले पारंपरिक और पर्यावरण अनुकूल उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं इसके साथ ही असम, मिजोरम के रेशमी शॉल, पारंपरिक आदिवासी आभूषण, जैविक चाय, मसाले और शहद, मणिपुर की पारंपरिक धार्मिक पेंटिंग के साथ थंगा पेंटिंग की खूबसूरत पेंटिंग के स्टॉल भी लगाए गए हैं।

प्रवेश निशुल्क
बेहतरीन क्वालिटी के कश्मीरी पश्मीना शॉल, जटिल कढ़ाई, आकर्षक डिजाइन वाले हस्तनिर्मित कालीन, केसर, बादाम, अखरोट जैसे सूखे मेवे आदि बेचने के लिए स्टॉल लगाए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस शिल्प हाट में प्रवेश निशुल्क है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.