Noida News : जिले में पुलिस लगातार बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है। रोज बदमाश पकड़े भी जा रहे हैं। बदमाशों के पैरों में गोली लग रही है। लेकिन इसके बाद भी जिले में दबंगों का दबदबा कायम है। हाल ही में कुछ घटनाओं ने इस बात को सच साबित कर दिया है। इससे पता चलता है कि इन दबंगों को पुलिस एनकाउंटरों का भी डर नहीं है। बेखौफ होकर गोलीबारी कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने गोलीबारी की कुछ घटनाओं में कार्रवाई भी की है। लेकिन कुछ घटनाओं में अभी भी गिरफ्तारी होना बाकी है।
सेक्टर-51 होशियारपुर गोलीकांड
नोएडा जोन में सेक्टर-51 में भाजपा नेता के भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। इस घटना की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। एक वीडियो में आरोपी युवक घर पर गोली चलाता दिख रहा था। एक वीडियो में पुलिस गोली के खोके चुनती नजर आई थी। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार इतना डर गया कि उसने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेजा था। लेकिन इस समय सभी आरोपी जमानत पर बाहर घूम रहे हैं। पीड़ित परिवार आज भी डरा और सहमा हुआ है।
नोएडा में पीड़ित ने खोखे चुनकर पुलिस को सौंपे
पीड़ित प्रमोद शर्मा ने थाना एक्सप्रेस वे पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका मंगरौली में एक प्लाट है। कुछ भू माफिया तरह के लोग उसके इस प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं। रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास पांच से छह लोग उनके प्लाट पर आए और फायरिंग करके डराने लगे। साथ ही प्लाट की चार दीवारी भी तोड़ दी। पीड़ित ने कहा कि अगर किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पीड़ित ने मौके से दो खोके बरामद कर पुलिस को दिए। थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने टीम गठित की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फायर करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में गोलीबारी
इसी तरह ग्रेटर नोएडा वेस्टी की राधा स्काई गार्डन सोसायटी में मेंटेनेंस का काम करने वाली हाई ग्रीन्स फैसिलिटी सर्विसेज कंपनी के एजीएम अमित मिश्रा के मुताबिक, सोसायटी में रहने वाला गौरव सिसोदिया सोमवार देर रात गोलीबारी की। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गौरव सिसोदिया सोमवार देर रात सोसायटी पहुंचा। इस दौरान वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से पार्किंग के किसी मुद्दे को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि उसने गार्ड से बदसलूकी, अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज शुरू कर दी। फिर वह गेट नंबर एक के गार्ड के साथ आकर बदसलूकी करने लगा। आरोप है कि टावर-6 के सिक्योरिटी गार्ड से भी उसकी हाथापाई हो गई। इसके बाद गौरव सिसोदिया ने गुस्से में आकर अपने घर से लाए लाइसेंसी हथियार से गोलियां चला दीं। कर्मचारियों की सूझबूझ से जानमाल का नुकसान होने से बच गया। इस संबंध में पुलिस का दावा है कि घटना को तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
ग्रेटर नोएडा में गोलीबारी का वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में स्थित सादुल्लापुर गांव में रहने वाले कपिल नागर और यश के बीच फोन पर बातचीत के दौरान विवाद हो गया। विवाद का कारण यश द्वारा कपिल के पिता के बारे में की गई कुछ टिप्पणियां थीं। बातचीत के दौरान दोनों के बीच गाली-गलौज भी हुई। विवाद के बाद यश ने अपने दो दोस्तों को बुलाया और रात करीब 2 बजे वे तीनों कपिल के घर पहुंचे। आरोपियों ने घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। हालांकि, घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, जिसमें यश और उसके दोनों साथी स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं। इस घटना से कपिल का परिवार दहशत में आ गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।