Noida News : केंद्रीय रिजर्व पलिु स बल (सीआरपीएफ) ने रविवार को शहीद नीरज कुमार के बेटे मास्टर चिराग का जन्मदिन मनाया। सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद के मेरठ स्थित घर पहुंचकर चिराग का केक कटवाया है। इस दौरान शहीद की पत्नी और बेटी भी मौजूद रही। इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों नेमास्टर चिराग को बधाई दी और उन्हें उपहार भेंट किए।
परिवार ने सीआरपीएफ का जताया आभार
ग्रुप केंद्र नोएडा के डीआईजी लाल चंद यादव ने कहा कि हमारे जवानों के परिवार हमारे परिवार हैं। मास्टर चिराग के जन्मदिन का यह आयोजन हमारे जवानों की स्मतिृ को सम्मानित करने और उनके परिवारों के साथ हमारी एकजुटता को दर्शाने का एक तरीका है। इस अवसर पर नीरज कुमार के परिवार ने सीआरपीएफ का धन्यवाद किया और उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। मास्टर चिराग के चेहरे पर मुस्कान और उनके परिवार की आंखों में आभार के भाव ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।
11 मार्च 2024 को शहीद हुए थे नीरज कुमार
सीआरपीएफ ने शहीद नीरज कुमार और उनके परिवार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि वे हमेशा उनके साथ खड़ेरहेंगेऔर उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा। वहीं बता दें कि शहीद नीरज कुमार जो 11 मार्च 2014 को माओवादी हमले में शहीद हुए थे, उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए यह आयोजन किया गया।