साइबर ठगों ने बैंक कर्मी होने का दावा कर महिला के एकाउंट से उड़ाए पैसे, पुलिस की अपील- ‘ऐसे नंबरों की शिकायत दर्ज कराएं’

Noida News : साइबर ठगों ने बैंक कर्मी होने का दावा कर महिला के एकाउंट से उड़ाए पैसे, पुलिस की अपील- ‘ऐसे नंबरों की शिकायत दर्ज कराएं’

साइबर ठगों ने बैंक कर्मी होने का दावा कर महिला के एकाउंट से उड़ाए पैसे, पुलिस की अपील- ‘ऐसे नंबरों की शिकायत दर्ज कराएं’

Google Image | साइबर ठगों ने बैंक कर्मी होने का दावा कर महिला के एकाउंट से उड़ाए पैसे

तमाम प्रयासों, जागरुकता कैंपेन के बावजूद साइबर अपराधों पर लगाम लगाना मुश्किल हो रहा है। अपराधियों ने नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित एक सोसायटी में रहने वाली महिला को साइबर ठगी का निशाना बनाया है। उनके खाते से एक लाख रुपये से अधिक की रकम निकाले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने इस बारे में बताया।

ओटीपी बताते ही कटे पैसे
थाना सेक्टर 49 के थाना प्रभारी बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सोसायटी में रहने वाले सज्जन गर्ग ने थाना सेक्टर 49 में साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि साइबर ठगों ने उनकी पत्नी स्वाति को कॉल किया। उन्होंने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया। अपराधियों ने उनसे बैंक अकाउंट का ओटीपी नंबर हासिल कर लिया। सिंह ने बताया कि शिकायत के अनुसार साइबर ठगों ने स्वाति के खाते से 1,38,000 रुपये निकाल लिये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरुकता कैंपेन चलाए जा रहे हैं
दरअसल बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाएं, सभी बैंक और पुलिस मिलकर लोगों में साइबर अपराध को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। बैंकों की तरफ से उपभोक्ताओं को मैसेज और ईमेल के जरिए बार-बार याद दिलाया जाता है कि किसी भी सूरत में ओटीपी, एटीएम पिन और इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड जैसी गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। यहां तक कि अगर कोई बैंक कर्मचारी होने का दावा करे, तो भी उसे इस तरह की जानकारी न दें। 

ऐसे नंबरों की करें शिकायत
साथ ही ऐसे नंबरों से आने वाली कॉल को रिकॉर्ड करें और अपने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं। सभी बैंकों ने साइबर क्राइम को रोकने के लिए अलग से ई-मेल और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। ताकि कस्टमर आसानी से अपनी समस्याएं वहां दर्ज करा सकें। साइबर क्राइम के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकें। सेक्टर 49 थाना के प्रभारी बिनोद कुमार सिंह ने भी लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि बैंक या निजी गोपनीय कोई भी जानकारी किसी को न बताएं। ऐसा करके साइबर अपराध को रोका जा सकता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.