Noida News : बिजली निगम के नोएडा जोन में बिजली में सुधार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि नोएडा जोन में दशकों पुरानी जर्जर लाइनों, सबस्टेशनों की क्षमता वृद्धि समेत अन्य विकास कार्यों के लिए 96 करोड़ रुपये की जरूरत है। इसके लिए मुख्य अभियंता ने प्रस्ताव तैयार कर मेरठ मुख्यालय को भेज दिया है।
बिजली के बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान
दरअसल, नोएडा जोन ने इस प्रस्ताव को भावी परियोजनाओं में शामिल कर 2024-25 के लिए मांगा है। पिछले दो-तीन साल से नोएडा जोन को स्काडा सिस्टम से लैस करने की बात चल रही है। स्काडा सिस्टम की जरूरतों और तैयारियों का मॉडल तैयार कर केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय में प्रस्तुत किया जा चुका है। इसके बाद नोएडा जोन में बिजली के बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं से मिले करीब 257 करोड़ रुपये के बजट से यहां बिजली लाइनों की मरम्मत और सबस्टेशनों की क्षमता बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
इनकी होगी मरम्मत
मुख्य अभियंता हरीश बंसल का कहना है कि नोएडा जोन में भूमिगत केबल बिछाने, नया सबस्टेशन लगाने, ओवरहेड बिजली लाइनों को बदलने, पुराने बिजली पोल बदलने, नए फीडर लगाने और पुराने फीडरों की मरम्मत का काम शामिल है।