Noida News : दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच टीम और थाना सेक्टर 49 पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए दोनों लुटेरे नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर में लूट की 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है। पकड़े गए दोनों लुटेरे केटीएम बाइक पर सवार होगा लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे।
यह है पूरा मामला
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच टीम और थाना सेक्टर 49 पुलिस ने शनिवार सुबह सेक्टर 50 जेजे कॉलोनी के पास चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बदमाश पर में गोली लगने से घायल हो गया पकड़े गए बदमाशों की पहचान नजाकत उर्फ केटीएम उर्फ भूरा (घायल) और हर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। नजाकत उर्फ केटीएम द्वारा नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में करीब 100 से अधिक चेन छीनने व झपट्टेमारी की घटनायें की गई है। नजाकत के ऊपर दिल्ली के लगभग 35 मुकदमें और लगभग इतने ही मुकदमें लूट के नोएडा व गाजियाबाद में पंजीकृत है।
दिल्ली पुलिस से बचने के लिए नोएडा में किया प्रवेश
शनिवार को भी नजाकत पूर्व में लूटी गयी चैनों को सुनार को देने के लिये जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपियों का पीछा किया जाने लग इस बीच आरोपी नोएडा भाग आये थे। सूचना पर थाना सेक्टर-49 पुलिस द्वारा भी आरोपियों का पीछा किया गया जिसपर अभियुक्तों की बाइक स्लिप हो गयी। आरोपी नजाकत उर्फ केटीएम द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिसपर जवाबी कार्रवाई में नजाकत उर्फ केटीएम0 उर्फ भूरा उपरोक्त के पैर में लगी व उसके साथी हर्ष को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।