Noida News : नोएडा की थाना फेज-3 पुलिस ने प्ले स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। दावा है कि आरोपी डायरेक्टर ने ही स्कूल के वाशरूम में बल्ब के होल्डर में स्पाई कैमरा लगाया था। आरोपी के खिलाफ स्कूल की टीचर ने ही केस दर्ज कराया है। टीचर का आरोप है कि इससे पहले भी वाशरूम में एक कैमरा मिला था। लेकिन डायरेक्टर ने कार्रवाई करने की बात कह कर सभी को शांत करा दिया।
दोबारा लगवाया था स्पाई कैमरा
पुलिस को दी शिकायत में एक टीचर ने बताया कि वह मूल रूप से जालौन की रहने वाली है। वह सेक्टर-70 स्थित प्ले स्कूल में टीचर हैं। वह 10 दिसंबर को स्कूल में वॉशरूम गई थी। इस दौरान उसकी नजर वॉशरूम में लगे बल्ब होल्डर पर पड़ी। उसमें स्पाई कैमरा कैमरा लगा हुआ था। उसने स्कूल संचालक नवनीश सहाय और पारुल को इसकी जानकारी दी। आरोप है कि दोनों लोगों ने इस पर न तो कोई स्पष्ट कार्रवाई की और न ही कोई जवाब दिया। पीड़िता का आरोप है कि इससे पहले भी उसे स्कूल के वॉशरूम में स्पाई कैमरा लगा हुआ मिला था। जिसकी जानकारी उसने पारुल को दी थी। इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब उसे दोबारा स्पाई कैमरा होल्डर मिला तो उसने उसे सिक्योरिटी गार्ड से उतरवा लिया और अपने साथ ले आई।
ऑनलाइन मंगवाया था स्पाई कैमरा
टीचर का दावा है कि जब उसने सिक्योरिटी गार्ड विनोद से बात की तो उसने बताया कि संचालक नवनीश सहाय ने यह कैमरा लगवाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल संचालक को सेक्टर-70 से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान स्कूल संचालक नवनीश सहाय पुत्र ज्ञानेंद्र सहाय निवासी कंचनजंगा टावर कौशांबी गाजियाबाद के रूप में हुई है। जांच में पुलिस को पता चला कि उसने स्पाई कैमरा ऑनलाइन मंगवाया था।
वॉशरूम में टीचरों को देखता था लाइव
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ऑनलाइन कैमरा मंगवाया था, जो कि स्पाई कैमरा था। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई रिकॉर्डिंग नहीं होती थी। कभी-कभी मैं खुद भी उसे लाइव देख लेता था। मैंने उस कैमरे को बल्ब होल्डर में लगाकर दीवार पर लगा दिया था। इसलिए गार्ड व अन्य किसी को इसकी जानकारी नहीं थी।