यहां बनेगा जिले का पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, हाईकमान ने दी मंजूरी

गौतमबुद्ध नगर वालों के लिए अच्छी खबर : यहां बनेगा जिले का पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, हाईकमान ने दी मंजूरी

यहां बनेगा जिले का पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, हाईकमान ने दी मंजूरी

Google Image | Symbolic Photo

Noida News : नोएडा शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। जिसको देखते हुए बिजली विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। नोएडा के सेक्टर-21ए में स्थित विद्युत विभाग के डिवीजन-1 के पास चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इसको लेकर कुछ दिन पहले सर्वे किया गया। जहां पर गाड़ियों और ई-रिक्शा को चार्ज किया जा सकता है।

इन 3 स्थानों का नाम चार्जिंग स्टेशन के लिए गया था
बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि टाटा एजेंसी ने बीते महीने शहर के विभिन्न शहरों में चार्जिंग स्टेशन को लेकर सर्वे किया था। इसमें सेक्टर-16ए, सेक्टर-21ए और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित बिजली उपकेंद्र रखा गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान हाईकमान ने सेक्टर-21ए में स्थित उपकेंद्र परिसर में चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए सहमति दी है। यह जिले का पहला चार्जिंग स्टेशन होगा। 

खबर अभी बाकी है...

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.