गौतमबुद्ध नगर में मतदान अधिकारियों को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दी क्लास, जो मिला गायब, उनपर होगा एक्शन

लोकसभा चुनाव 2024 : गौतमबुद्ध नगर में मतदान अधिकारियों को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दी क्लास, जो मिला गायब, उनपर होगा एक्शन

गौतमबुद्ध नगर में मतदान अधिकारियों को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने दी क्लास, जो मिला गायब, उनपर होगा एक्शन

Tricity Today | मनीष कुमार वर्मा ने दी क्लास

Noida News : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा (IAS) ने पूरी तरीके से कमर कस ली है। सोमवार से मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए क्लास लगनी शुरू हो गई। सोमवार को सेक्टर-51 में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा मौजूद रहे। उन्होंने पीठासीन और मतदान अधिकारियों की क्लास ली है। इसके अलावा जो लोग अनुपस्थित पाए गए, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

चार दिन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 4 दिन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रयास है कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रदर्शित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जाए। इन सभी के लिए प्रशिक्षण काफी आवश्यक है और इसलिए ही दिया जा रहा है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन को पूरा पालन करने के लिए ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मनोज कुमार समेत 8 मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए हैं।

26 अप्रैल को चुनाव और 4 जून को मतगणना
आपको बता दें कि आगामी 26 अप्रैल (शुक्रवार) को गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में मतदान होगा। उसके बाद 4 जून (मंगलवार) को मतगणना होगी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि चुनाव बेहतर तरीके से संपन्न होना चाहिए, इसको लेकर उनकी पूरी टीम तैयार है। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी बच्चू सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव और अन्य अफसर मौजूद रहे। यह प्रशिक्षण 15, 16, 18 और 19 अप्रैल तक चलेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.