डॉग लवर्स और निवासी आमने-सामने, खाना खिलाने को लेकर भिड़े, Video viral

नोएडा में कुत्तों को लेकर नामी सोसाइटी में बवाल : डॉग लवर्स और निवासी आमने-सामने, खाना खिलाने को लेकर भिड़े, Video viral

 डॉग लवर्स और निवासी आमने-सामने, खाना खिलाने को लेकर भिड़े, Video viral

Tricity Today | Viral Video

Noida News : नोएडा में कुत्तों को लेकर विवाद होता ही रहता है। कुछ दिनों पहले सेक्टर-107 में स्थित लोटस 300 सोसाइटी में एक बच्ची को कुत्ते ने लिफ्ट में घुसकर नोंचा था। वहीं, 3 मई को पैन ओएसिस सोसाइटी (Pan Oasis Society) में आवारा कुत्ते ने 6 साल के मासूम पर हमला किया था। इसके बाद से सोसाइटी के निवासियों ने थाने पर जाकर जमकर हंगामा किया था। अब इसी सोसाइटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि एक कपल कुत्तों को खाना खिला रहे थे। इससे भड़के लोगों ने कपल्स का जमकर विरोध किया है।  सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो  
मिली जानकारी के मुताबिक, इस पैन ओएसिस सोसाइटी में रहने वाले कुछ लोग आवारा कुत्तों को खाना खिलाते हैं। इसी सोसाइटी में कुछ दिनों पहले आवारा कुत्ते ने एक मासूम को नोंचा था। इसके बाद से ही सोसाइटी में कुत्तों को लेकर रोष है। शुक्रवार देर रात एक कपल कुत्तों को खाना खिला रहा था। इसको लेकर सोसाइटी के निवासियों ने उनका जमकर विरोध किया। उसका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 28 सेकंड के वायरल वीडियो में लिखा गया है कि निवासियों का एक ग्रुप कपल के विरोध में इकट्ठा हो गया। वीडियो में लिखा है कि पैन ओएसिस सोसाइटी सेक्टर-70 शुक्रवार की रात लोगों ने खाना खिला रहे कपल्स पर अटैक किया। पुलिस जो वहां पर पहुंची थी उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। जिन देखभालकर्ताओं ने सोसाइटी के सभी कुत्तों की नसबंदी करवा दी है, उनके साथ शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने वाले कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करते हैं और जान से मारने की धमकियां देते हैं। नोएडा निवासी होने के नाते आप इस घटना के बारे में क्या सोचते हैं?

डॉग लवर्स और लोगों के बीच विवाद शुरू
इस मामले में पुलिस का कहना है कि पैन ओएसिस सोसाइटी में डॉग लवर्स और लोगों के बीच विवाद शुरू हुआ था। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। दरअसल, यह विवाद डॉग को खाना खिलाने को लेकर शुरू हुआ था। एक कपल खाना खिला रहा था उनके विरोध में सोसाइटी के निवासी इकट्ठा हो गए। उनका जमकर विरोध किया।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.