ट्रक की टक्कर से बिजली का खंभा टूटकर युवक के ऊपर गिरा, कई लोग बाल-बाल बचे

नोएडा में हादसा : ट्रक की टक्कर से बिजली का खंभा टूटकर युवक के ऊपर गिरा, कई लोग बाल-बाल बचे

ट्रक की टक्कर से बिजली का खंभा टूटकर युवक के ऊपर गिरा, कई लोग बाल-बाल बचे

Google Image | Symbolic Photo

Noida News : नोएडा में सेक्टर -51 स्थित होशियारपुर गांव में हिटलर पार्क के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। जिससे खंभा टूटकर एक युवक के ऊपर जा गिरा। घटना में युवक लहूलुहान हो गया। जबकि कुछ लोग खंभे की चपेट में आने से बाल -बाल बच गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानिए पूरा मामला 
थाना सेक्टर -49 पुलिस को दी शिकायत में धनराम ने बताया कि वह परिवार के साथ होशियारपुर में धर्मवीर के मकान में किराए पर रहता है। 7 दिसंबर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने घर के पास खड़े एक बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। घटना में बिजली का खंभा टूटकर उनके भाई ओमवीर के ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान कुछ लोग बाल -बाल बच गए। ओमवीर को लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी चालक पर कार्रवाई की मांग की है। 

केस दर्ज, तलाश शुरू
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना में एक युवक घायल हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर उसका ट्रक भी जब्त किया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.