Noida News : शहर के सेक्टर 33 स्थित हेलीपैड ग्राउंड पर रविवार को नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित फ्लावर शो में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने वीकेंड पर फ्लावर शो में आनंद लिया। शो में लोगों के हाथों में मोबाइल नजर आए, जिसका इस्तेमाल लोगों ने सेल्फी के लिए किया। इस पुष्प प्रदर्शनी पर गौर करें तो यह पहली बार दिसंबर माह में आयोजित की जा रही है, जिसे लोगों की भारी मांग को देखते हुए दो दिन से बढ़ाकर तीन दिन कर दिया गया है। यह प्रदर्शनी सोमवार देर शाम को समाप्त होगी।
सेल्फी प्वाइंट ने लोगों का मनमोहा
प्रदर्शनी में 40 प्रकार के गुलदाउदी के पौधे लगाए गए हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही वे अपने परिवार के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं, साथ ही इस पुष्प प्रदर्शनी में कई सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं, जिसमें फूलों से बने चंद्रयान, ओम शामिल हैं, जहां लोग सेल्फी ले रहे हैं, साथ ही यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। फ्लावर शो में लोग सबसे ज्यादा सेल्फी ले रहे हैं। फूलों के बीच जाकर उन्हें एक अलग तरह का आनंद महसूस हो रहा है। व्हीलचेयर पर आई एक महिला ने कहा कि दो दिवसीय इस फ्लावर शो को एक दिन और बढ़ाकर प्राधिकरण ने बहुत अच्छा काम किया है। इस प्रदर्शनी से देखा जाए तो यहां आए लोगों का मन भी काफी तरोताजा हो रहा है। इस तरह की प्रदर्शनी प्राधिकरण की एक अच्छी पहल है और इस तरह की प्रदर्शनी साल में कई बार आयोजित होनी चाहिए।
फूल प्रदर्शनी एक अच्छा प्रयास
फूल प्रदर्शनी में आए लोगों का कहना है कि फूल प्रदर्शनी सिर्फ 2 दिन की होने के कारण पूरी तरह से एक्सप्लोर नहीं हो पाई थी, लोगों की मांग और भीड़ को देखते हुए प्राधिकरण द्वारा समय को 1 दिन और बढ़ा दिया गया है। शाम होते ही लोगों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। फूल प्रदर्शनी में आए लोगों का भी कहना है कि इस महोत्सव को देखना एक अद्भुत एहसास दे रहा है, जो एक अच्छा प्रयास है। साथ ही लोगों ने यह भी कहा कि इस प्रदर्शनी में हमें पौधे खरीदने का भी मौका मिला है, जिससे हम अपने घरों में भी अच्छे पौधे लगा सकते हैं।