नोएडा समेत एनसीआर में भूकंप के झटके, जम्मू कश्मीर से लेकर पाकिस्तान तक धरती हिली

BIG BREAKING : नोएडा समेत एनसीआर में भूकंप के झटके, जम्मू कश्मीर से लेकर पाकिस्तान तक धरती हिली

नोएडा समेत एनसीआर में भूकंप के झटके, जम्मू कश्मीर से लेकर पाकिस्तान तक धरती हिली

Tricity Today | Symbolic images

Noida News : नोएडा और एनसीआर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा-एनसीआर में कुछ देर पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भारत के साथ पाकिस्तान और चीन में भूकंप आया है। जिसका असर थोड़ी देर पहले देखने को मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक भारत के एनसीआर, जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ में भूकंप के झटके लगे हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। यह भूकंप मंगलवार की दोपहर 1:33 बजे आया है।

जम्मू-कश्मीर में रहा केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा में था। इसकी गहराई जमीन से 6 किलोमीटर अंदर और रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले मार्च महीने में एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर मार्च वाले भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई थी। मंगलवार को आए भूकंप के झटके पाकिस्तान और चीन में भी महसूस किए गए हैं।

भूकंप आने पर क्या करें?
  1. अगर भूकंप के वक्त आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।
  2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें।
  3. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
  4. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें।
  5. घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
  6. अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके।
  7. मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके।
  8. अगर आपके पास कुछ उपाय ना हो तो चिल्लाते रहें और हिम्मत ना हारें।
भूकंप आने पर क्या ना करें
  1. भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।
  2. अगर आप गाड़ी चला रहे हो तो उसे रोक लें और गाड़ी से बाहर ना निकलें। किसी पुल या फ्लाइओवर पर गाड़ी खड़ी ना करें।
  3. भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर ना निकलें।
  4. अगर आप भूकंप के वक्त मलबे में दब जाएं तो माचिस बिल्कुल ना जलाएं। इससे गैस लीक होने की वजह से आग लगने का खतरा हो सकता है।
  5. भूकंप आने पर घर में हैं तो चलें नहीं। सही जगह ढूंढें और बैठ जाएं।
  6. घर के किसी कोने में चले जाएं।  कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें। 
  7. भूकंप के वक्त लिफ्ट के इस्तेमाल बचें। कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें। लिफ्ट और सीढ़ियां दोनों ही टूट सकती हैं।
  8. भूकंप में अगर मलबे में दब जाएं तो ज़्यादा हिले नहीं और धूल ना उड़ाएं। आपके आप-पास जो चीज़ मौजूद हो उसी से अपनी मौजूदगी जताएं।
  9. भूकंप के दौरान आप पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.