Noida News : गौतमबुद्ध नगर में अवैध स्कूलों के खिलाफ जल्द ही अभियान चलने वाला है। एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि जल्द ही अभियान चलाकर ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर कार्रवाई करेगी। एजुकेशन डिपार्टमेंट का दावा है कि जल्द ही जिले में सभी अवैध स्कूलों को बंद कर देगा।
15 दिन में बंद होंगे स्कूल
गौतमबुद्ध नगर में सैकड़ों स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं। जहां बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। साथ ही बच्चों को महंगी किताबें और ड्रेस बेची जा रही हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने 3 अगस्त को 5 टीमें बनाई है। इनमें एक टीम खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बनाई गई है। जबकि जिला स्तर पर बीएसए के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है। बीएसए ने दावा किया है कि 15 दिन के अंदर अवैध स्कूल बंद कर दिए जाएंगे।