पूरे जिले से दूर होगा बिजली संकट, जानिए बिजली निगम का निंजा प्लान

गौतमबुद्ध नगर के लोगों के लिए खुशखबरी : पूरे जिले से दूर होगा बिजली संकट, जानिए बिजली निगम का निंजा प्लान

पूरे जिले से दूर होगा बिजली संकट, जानिए बिजली निगम का निंजा प्लान

Google Images | Symbloic Image

Noida News : गौतमबुद्ध नगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बिजली की समस्या से जल्द निजात मिलनी वाली है। इसे लेकर बिजली निगम ने सर्वे कराकर मेरठ मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। निगम के मुताबिक निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए 16 केवीए के 400 नए ट्रांसफार्मर पूरे जिले में अलग-अलग जगहों पर लगाए जाएंगे। 


अवधि पूरी कर चुके ट्रांसफार्मर हटेंगे
जिले में विद्युत निगम के साढ़े तीन लाख उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति के लिए विद्युत निगम नई तैयारी कर रहा है। पिछले दिनों देखने में आया था कि एक लाइन या ट्रांसफार्मर में कोई दिक्कत आने पर पूरे ब्लॉक और कॉलोनी की आपूर्ति बाधित हो जाती थी। ऐसे में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता था। इसी तरह औद्योगिक सेक्टरों में भी लाइन और ट्रांसफार्मर में दिक्कत आने पर बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयों की आपूर्ति बाधित हो जाती थी। ऐसे में विद्युत निगम को उपभोक्ताओं की काफी नाराजगी का सामना करना पड़ता था। ऐसी तमाम समस्याओं को देखते हुए विद्युत निगम ने बड़ी संख्या में नए 16 केवीए ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही समय अवधि पूरी कर चुके 16 केवीए के ट्रांसफार्मर भी हटाए जाएंगे। इससे निर्बाध आपूर्ति में मदद मिलेगी। विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार इस गर्मी में सबसे ज्यादा दिक्कतें 16 केवीए के ट्रांसफार्मरों में आई हैं। इन ट्रांसफार्मरों को ठीक करने में विद्युत निगम को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इस गर्मी में 31 जुलाई तक 65 से ज्यादा 16 केवीए के ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। 

वर्तमान में 800 ट्रांसफार्मर से मिल रही बिजली 
वर्तमान में जिले में करीब 800 16 केवीए के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। 400 नए ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति में मदद मिलेगी। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने बताया कि इस गर्मी में अधिकतर 16 केवीए के ट्रांसफार्मर फुंक गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा है। अब चार सौ नए 16 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव बनाकर मेरठ मुख्यालय भेजा जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.