युवाओं के लिए खास अवसर, 40 नामी कंपनियों में सीधा पा सकेंगे नौकरी, पढ़िए पूरा जानकारी

ग्रेटर नोएडा में लगेगा रोजगार मेला : युवाओं के लिए खास अवसर, 40 नामी कंपनियों में सीधा पा सकेंगे नौकरी, पढ़िए पूरा जानकारी

युवाओं के लिए खास अवसर, 40 नामी कंपनियों में सीधा पा सकेंगे नौकरी, पढ़िए पूरा जानकारी

Google Image | Symbolic Image

Noida।Greater Noida News : अगर आप के अंदर योगिता है तो आपको नौकरी की तलाश ज्यादा नहीं करनी पड़ेगी। गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन नोएडा की तरफ से 10 फरवरी को विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (Vishveshwarya Group of Institutions) दादरी में रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में लगभग देश भर की 40 कंपनियां पहुंचेगी। इसमें आईटी, एजुकेशन, एविएशन, ट्रांसपोर्ट, फार्मा और फाइनेंस से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं। इस मेले में युवाओं के लिए बड़ा अवसर है। रोजगार मेले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इसका मकसद जिले के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया कराना है।

6 फरवरी को सुबह 10 बजे शुरू
जिले के सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि इस रोजगार मेले में आठवी कक्षा पास से लेकर पीजी किए हुए बेरोजगार लोग शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेले का आयोजन 6 फरवरी को सुबह 10 बजे शुरू हो जाएगा। इंटरव्यू के जरिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा। अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट www.vgi.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

फार्म में भरना होगी यह जानकारी
उन्होंने बताया कि आधिकारिक वेबसाइट में कैंडिडेट्स को अपनी बेसिक जानकारी मुहैया करानी होगी। जिसमें नाम, योग्यता, किस साल अपने डिग्री या डिप्लोमा लिया। आधार नंबर और पूरा पता दर्ज करना होगा। कैंडिडेट्स को ऑनलाइन अप्लाई करते समय टॉप तीन कंपनियों के नाम भी चयन करना होगा। एक दिन के इस मेले में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), कृष्णा मारुति (Krishna Maruti) ओकाया पावर (Okaya Power), अशोक लेलैंड (Ashok Leyland), माई मनी मंत्रा (My Money Mantra), जोमैटो (Zomato), पेटीएम (Paytm), बजाज कैपिटा (Bajaj Capita) और एयर इंडिया जैसी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी
बता दें कि विश्वेश्वरैया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (Vishveshwarya Group of Institutions) डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University) से एफिलेटेड है। पहले इसे उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता था। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है। रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर भी मौजूद है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.