अथॉरिटी लिखेगी आर्थिक अपराध शाखा को पत्र, जानिए किस बिल्डर की संपत्ति होगी सील

नोएडा के 13 बिल्डरों से निपटेगी EOW : अथॉरिटी लिखेगी आर्थिक अपराध शाखा को पत्र, जानिए किस बिल्डर की संपत्ति होगी सील

अथॉरिटी लिखेगी आर्थिक अपराध शाखा को पत्र, जानिए किस बिल्डर की संपत्ति होगी सील

Tricity Today | Symbolic Image

Noida News : नोएडा अथॉरिटी का बकाया जमा ना करने वाले वाले 13 प्रोजेक्ट के बिल्डरों के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (EOW) से कार्रवाई कराए जाने की तैयारी की जा रही है। इनके खिलाफ नोएडा अथॉरिटी द्वारा आर्थिक अपराध शाखा को पत्र लिखा जाएगा। इन बिल्डरों की खाली पड़ी संपत्ति भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी। 

6 प्रोजेक्ट के लिए नहीं दी सहमति 
नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ लोकेश एम ने बताया कि अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए जिन 6 प्रोजेक्ट के बिल्डर ने सहमति नहीं दी है, उनमें सेक्टर-50 स्थित टीजीबी इंफ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-137 स्थित एमपीजी रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-121 स्थित एजीसी रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-61 स्थित मनीषा केबी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-118 स्थित मैसर्स आईवीआर प्राइम और सेक्टर-120 स्थित मैसर्स आरजी रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। 

2,090 करोड़ है बकाया 
इन 6 प्रोजेक्ट पर अथॉरिटी का 945 करोड़ 39 लाख रुपये बकाया हैं। इनमें 4396 फ्लैट की रजिस्ट्री होनी बाकी है। इनके अलावा सेक्टर-143 स्थित किंडल इंफ्राहाइट्स, सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया एम्स, सेक्टर-77 स्थित प्रतीक रियल्टर्स, सेक्टर-75 स्थित गार्डेनिया इंडिया और सेक्टर-75 स्थित फ्यूटेक शेल्टर्स ने सहमति देने के बाद भी कोई भी बकाया राशि जमा नहीं की है। इन 5 प्रोजेक्ट के बिल्डरों पर 1145 करोड़ 25 लाख रुपये प्राधिकरण का बकाया है। इनमें 1560 फ्लैट की रजिस्ट्री होनी बाकी है। सीईओ ने बताया कि इन परियोजना के बिल्डर पर कार्रवाई के लिए जल्द आर्थिक अपराध शाखा को पत्र लिखा जाएगा।

हो चुकी है 1474 बायर्स की रजिस्ट्री 
अमिताभ कांत समिति के अंतर्गत 17 परियोजनाओं के बिल्डर ऐसे हैं, जिन्होंने नियम के तहत 25 प्रतिशत राशि जमा न कर कुछ-कुछ पैसा जमा किया है। इन सभी बिल्डर ने 57 करोड़ 3 लाख रुपये जमा किए हैं। 29 परियोजना के बिल्डर ऐसे हैं जिन्होंने 60 दिन के अंदर या उसके बाद कुल बकाए में से 25 प्रतिशत राशि जमा की है। इन बिल्डरों ने 321 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं। 1474 बायर्स की रजिस्ट्री हो चुकी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.