नोएडा एनसीआर में बारिश भी नहीं बिगाड़ सकी प्रदूषण का खेल, AQI फिर 400 के पार 

30 नवंबर तक जारी रहेगा ऐसा ही मौसम : नोएडा एनसीआर में बारिश भी नहीं बिगाड़ सकी प्रदूषण का खेल, AQI फिर 400 के पार 

नोएडा एनसीआर में बारिश भी नहीं बिगाड़ सकी प्रदूषण का खेल, AQI फिर 400 के पार 

Tricity Today | Symbolic

Noida News : सोमवार की रात हुई बारिश के बाद नोएडा-दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। बारिश के बाद भी प्रदूषण (Pollution) से खास राहत मिलती नहीं दिख रही है। इस बारिश से उम्मीद जताई जा रही थी कि प्रदूषण से राहत मिलेगी। किन्तु, ऐसा हो न सका। बादलों और बूंदाबांदी की वजह से स्मॉग की जो परत पहले ऊपर की तरफ थी, वह शाम होते-होते नीचे की ओर खिसक आई। इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई। मौसम वैज्ञानिक का मानना है कि अगले तीन दिन हवाएं कमजोरी रहेंगी और प्रदूषण से राहत की उम्मीद भी कम ही दिख रही है। ऐसे में 28 से 30 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहने वाला है।

दिल्ली में AQI फिर 400 के पार 
मंगलवार यानी 28 नवंबर की बात करें तो वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। बता दें कि नई दिल्ली में मौसम का ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से देखने को मिला है। देश की राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में सोमवार रात 8.30 बजे तक 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में रात 10 बजे के करीब AQI 387 दर्ज किया गया। वहीं, शाम को चार बजे AQI 395 था और सुबह नौ बजे के करीब AQI 400 के आंकड़े को छू गया।

इन इलाकों में आज हाल
28 नंवबर की बात करें तो सुबह 7 बजे के करीब आईटीआई शाहदरा इलाके में AQI 339 दर्ज किया गया। पंजाबी बाग इलाके में AQI 285 दर्ज किया गया। मेजर ध्यानचंद स्टेडियम इलाके में AQI (Air Quality Index) 273 दर्ज किया गया। जबकि आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 271 दर्ज किया गया। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इलाके में AQI 233 और नरेला इलाके में AQI 228 दर्ज किया गया। नोएडा में 334 AQI दर्ज किया गया। जबकि ग्रेटर नोएडा में AQI 361 दर्ज किया गया। इसके साथ गाजियाबाद में 300, बुलंदशहर में 300, मेरठ में 316, फरीदाबाद में 364 और ग्रुरुग्राम में 311 AQI दर्ज किया गया।

आज के मौसम का हाल भी जान लें
28 नवंबर को नोएडा-दिल्ली एनसीआर में बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, कल यानी 29 नवंबर से नई दिल्ली में कोहरे का पूर्वानुमान है। बता दें, आने वाले दिनों में नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 से 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

दिल्ली में ओले भी गिरे, 16 उड़ाने डायवर्ट
सोमवार की शाम गरज के साथ हुई बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। इससे वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार आया। उधर, बारिश होने और बिजली चमकने के कारण एक सूचना के मुताबिक, सोमवार को 16 उड़ानों को दिल्ली से जयपुर, लखनऊ, अमृतसर और अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक अधिकारी के अनुसार, डायवर्ट की गई 16 उड़ानों में से 10 को जयपुर, तीन को लखनऊ, दो को अमृतसर और एक को अहमदाबाद के लिए रिरूट किया गया था। जबकि न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, विस्तारा की एक फ्लाइट गुवाहाटी से दिल्ली आ रही थी, जिसे खराब मौसम और दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक बढ़ने के कारण जयपुर डायवर्ट किया गया था।

ऐसे देखें अपने शहर का AQI
बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। 500 से ऊपर कुछ भी 'गंभीर प्लस' में माना जाता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.