Noida News : नोएडा और एनसीआर में अक्सर दोपहर का खाना दफ्तर वाले रेहड़ी-पटरी या होटल वालों के पास से खाते हैं। कम दामों में ब्रांडेड कंपनी का मक्खन डाल के देने वाले दुकानदार आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। रविवार को गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने एक नामी ब्रांड का नकली घी और मक्खन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने नए खुलासे किए हैं। अमूल बटर की सप्लाई सबसे अधिक फेस टू सब्जी मंडी में की जाती थी।
फेस टू सब्जी मंडी में व्यापार
जांच कर रहे एसीपी अमित प्रताप ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पिछले 5 महीने से सेक्टर-70 के एक मकान में नकली घी और मक्खन की सप्लाई ब्रांडेड कंपनी अमूल के नाम से कर रहे थे। गिरफ्तार कर इन पांचों से पूछताछ की गई। इनके द्वारा बताया गया कि दिल्ली के कोंडली से सस्ते भाव वाले मक्खन और घी को लाकर अमूल के रैपर में पैक कर बाजारों में बेचते थे। आरोपियों ने कबूला है कि बटर का सबसे ज्यादा व्यापार फेस टू के सब्जी मंडी पर किया जाता था। सुबह के समय रेडी-पटरी या होटल वाले जब सब्जी लेने आते थे तो उन्हें अमूल ब्रांड के नाम पर कम दामों में बेच दिया करते थे। साथ ही उनका कांटेक्ट नंबर लेकर सप्लाई करने जाते थे।
क्या है मामला
रविवार को प्रेस वार्ता डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया था कि आरोपी न्यू कुंडली से सस्ते दामों में घी और बटर लेकर नोएडा आते थे। इसके बाद सस्ते दाम वाले घी और बटर को अमूल के पैकेट में बदल देते थे। जिसके बाद नोएडा एनसीआर में प्रोडक्ट की सप्लाई होती थी। सबसे ज्यादा सप्लाई फुटपाथ वाली जगहों पर की जाती थी। पुलिस ने इनके पास से 5 कुंटल बटर और घी को बरामद किए हैं। इन सब की कीमत करीब 64 लाख रुपए हैं। पुलिस ने इन्हें सेक्टर-70 के किराए के मकान से गिरफ्तार किया था।
सैंपल की होगी जांच
खाद विभाग अधिकारी डॉक्टर समंसुन नेहा ने बताया कि ने यह मामला संज्ञान में है। फर्जी तरीके से अमूल के नाम पर घी और बटर बेचने वाले गिरोह पकड़े गए है। इनके पास से जो दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट मिले हैं। उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।