Noida News : ठंड में सड़क पर रात गुजारने वाले लोगों को राहत देने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने सात जगहों पर रैन बसेरे का निर्माण किया है। इनमें महिला और पुरुषों के रुकने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। इनके लिए यहां पीने के लिए पानी, शौचालय की व्यवस्था रहेगी। यहां पर खाना भी दिया जाएगा। आने वाले दिनों में जरूरत पड़ने पर कुछ और रैन बसेरे शुरू करने की योजना है।
यह बोले सीईओ
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने बताया कि फुटपाथ पर रात गुजारने वाले लोगों को इस ठंड में सर छुपाने की जगह मिल सके इसलिए अलग-अलग स्थानों पर रैन बसेरा तैयार किया गया है। साथ ही अधिकारियों की टीम भी बनाई गई है कि वो रात में पेट्रोलिंग कर ये देखे की अगर कोई खुले आसमान के नीचे लेटा है या फिर फुटपाथ पर सो रहा है तो उसे रैन बसेरे में ले जाए और उसे वहां रुकने की व्यवस्था कराए।
इन जगहों पर तैयार किया गया रैन बसेरा
नोएडा के सेक्टर 135 बारात घर में 80 बेड का, कोण्डली बारातघर में 50 बेड का, ममूरा बारातघर में 30 बेड का, सेक्टर 62 बारातघर में 25 बेड का, ग्राम-बरौला बारातघर में 25 बेड का और ग्राम सोरखा पंचायतघर में 16 बेड का रैन बसेरा तैयार किया गया है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे शहर में अलग अलग स्थानों पर रैन बसेरा तैयार किया गया है।
संख्या बढ़ी तो और रैन बसेरे तैयार किए जाएंगे
सीईओ ने आगे बताया कि अभी शहर में 376 बेड के 7 रैन बसेरे अलग-अलग स्थानों पर तैयार किए गए हैं लेकिन शरणार्थियों की संख्या बढ़ी तो रैन बसेरे और तैयार किए जाएंगे। इन रैन बसेरों में शौचालय पानी की व्यवस्था और अलाव की भी व्यवस्था कराई गई है, ताकि किसी भी शरणार्थी को कोई परेशानी न हो।