कहा- पत्रकार समाज के लिए होते हैं, किसी एक के नहीं

नोएडा में पत्रकारों के राष्ट्रीय स्मारक पर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत : कहा- पत्रकार समाज के लिए होते हैं, किसी एक के नहीं

कहा- पत्रकार समाज के लिए होते हैं, किसी एक के नहीं

Tricity Today | नोएडा में पत्रकारों के राष्ट्रीय स्मारक पर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

Noida News : नोएडा मीडिया क्लब की ओर से सेक्टर-72 में बनाए गए देशभर के दिवंगत पत्रकारों के राष्ट्रीय स्मारक पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पहुंचे। गांधी जयंती के अवसर पर इस राष्ट्रीय स्मारक को राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस दौरान उन्होंने स्मारक का अवलोकन किया। किसान नेता ने इसकी सराहना की। इस मौके पर मौजूद पत्रकारों से उन्होंने चर्चा की। आपको बता दें कि नोएडा मीडिया क्लब ने कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वाले वाले पत्रकारों की याद में राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण करवाया है। पत्रकारों का सम्मान करना चाहिए : राकेश टिकैत 
राकेश टिकैत ने कहा कि प्रेस के लोग फ्रंटलाइन पर काम करते हैं। चाहे वह युद्ध का मैदान हो या पराली जलाने की स्थिति हो, उन्हें ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाना होता है। कोरोना के दौरान पत्रकारों ने ग्राउंड रिपोर्टिंग की और दुनिया को महामारी के बारे में बताया। कोविड-19 के दौरान चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों का सम्मान करना चाहिए। उन्हें सभी किसान श्रद्धांजलि देते हैं।

497 पत्रकारों की याद में बनाया गया स्मारक
नोएडा मीडिया क्लब (एनएमसी) ने इस स्मारक का निर्माण कराया है। एनएमसी नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के पत्रकारों का एक सामाजिक संगठन है। एनएमसी ने उन पत्रकारों को समर्पित एक राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण किया है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान गंवा दी। महामारी के दौरान देश के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 497 पत्रकारों की मृत्यु हो गई थी। यह स्मारक दुनियाभर में अपनी तरह का एकमात्र स्मारक है। स्मारक पर सभी 497 पत्रकारों के नाम दर्ज हैं। इनमें सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश के 138 पत्रकार शामिल हैं। इसके बाद उत्तर प्रदेश के 96 पत्रकारों के नाम पट्टिका में दर्ज हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.