Tricity Today | प्रदर्शन
Noida News : नोएडा अथॉरिटी के लैंड विभाग में तैनात लेखपाल मनोज सिंघल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेखपाल के खिलाफ एक तरफ विभागीय जांच चल रही है। दूसरी तरफ, मनोज सिंघल को हटाने की मांग किसानों की तरफ से की जा रही है। किसान संगठन के सदस्य नोएडा अथॉरिटी के गेट के बाहर पिछले दो दिन से लेखपाल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने अथॉरिटी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। अगर लेखपाल के खिलाफ एक्शन नहीं हुआ तो किसान बुधवार से बेमियादी धरना देंगे। आपके पसंदीदा न्यूज पोर्टल ट्राईसिटी टुडे ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।