नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआई हॉस्पिटल में बुधवार को अचानक आग लग गई। इसके बाद हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। क्या कर्मचारी और क्या तीमारदार, सब अस्पताल से दौड़ कर बाहर निकले। हालांकि आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। किसी जनहानि की खबर नहीं है।
बताते चलें कि नोएडा के सेक्टर-24 में ईएसआई हॉस्पिटल है। यह नोएडा सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। बुधवार को दोपहर अचानक हॉस्पिटल के ऊपरी मंजिल से धुआं निकलने लगा। थोड़ी देर बाद आग और धुएं का गुब्बार बाहर आने लगा। अंदर मौजूद कर्मचारी और सपोर्ट स्टॉफ ने समझदारी दिखाई और फौरन हॉस्पिटल से बाहर निकल आए। हालांकि कुछ देर तक अस्पताल के अंदर अफरातफरी का माहौल रहा।
सुरक्षित जगह पर पहुंचने के बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को दी। थोड़ी देर में सेक्टर-24 थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। थोड़ी देर में दमकल विभाग की गाड़ियां भी पहुंच गईं। फिर आग बुझाने का काम शुरू हुआ। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अस्पताल प्रबंधन आग लगने की वजह पता करा रहा है।