Tricity Today | दमकल की एक गाड़ी ने आग पर पाया काबू
Noida News : नोएडा के सेक्टर 70 स्थित पैन ओसिस सोसाइटी के पास मंगलवार शाम एक चलती इनोवा कार में आग लग गई। चालक ने तुरंत कार को सड़क किनारे लगाया और कार से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
सोसाइटी के पास कार में लगी थी आग
पुलिस के मुताबिक सेक्टर 70 में पैन ओसिस सोसाइटी है। मंगलवार शाम इस सोसाइटी के पास एक चलती इनोवा कार में आग लग गई। इसके बाद चालक ने कार से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इस बीच करीब आधे घंटे तक यातायात को रोका गया था। आग बुझाने के बाद यातायात को सुचारू किया गया।
शार्ट सर्किट के चलते लगी आग
इस संबंध में सीएफओ का कहना है कि इनोवा कार रवि दत्त के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार में डीजल में थी। शुरूआती जांच में पता चला है कि कार के बैटरी पाइंट के पास शार्ट सर्किट होने से आग लगना शुरू हुई थी। जिसके बाद पूरी कार आग की चपेट में आ गई।