आंसू गैस का गोला फटने से थाने में लगी आग, पुलिसकर्मियों में मची भगदड़, मौके पर फॉरेंसिक टीम

Noida : आंसू गैस का गोला फटने से थाने में लगी आग, पुलिसकर्मियों में मची भगदड़, मौके पर फॉरेंसिक टीम

आंसू गैस का गोला फटने से थाने में लगी आग, पुलिसकर्मियों में मची भगदड़, मौके पर फॉरेंसिक टीम

Google Image | थाना सेक्टर-24

Noida News : नोएडा के एक पुलिस स्टेशन में बृहस्पतिवार को अचानक से मालखाने में आग लग गई। इस घटना के बाद स्टेशन परिसर के भीतर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी सर्तक हो गए। दरअसल, थाना सेक्टर-24 में बने मालखाने में अचानक आग लगने की वजह, वहां रखा आंसू गैस का गोला फटने की वजह बना है। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

 पुलिस कर्मियों में भगदड़
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-24 के पुलिस थाना कार्यालय के ऊपर मालखाना बना है। मालखाने में दंगे को नियंत्रित करने में इस्तेमाल होने वाला सामान रखा है। बृहस्पतिवार को इसमें अचानक आग लग गई थी और मालखाने में रखा आंसू गैस का गोला फट गया। उन्होंने बताया कि इससे आग बुझाने के काम में लगे पुलिस कर्मियों में भगदड़ मच गई और उनकी आंखों में जलन होने लगी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.