Noida News : नोएडा में सोमवार सुबह सेक्टर 119 के पास चलती कार में आग लग गई। चालक ने तुरंत कार को रोककर उससे बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक थमा रहा।
ऐसे लगी चलती कार में आग
सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि सोमवार सुबह 8:37 बजे नोएडा के सेक्टर 119 के सामने एनएसईजेड के पास एक चलती कार में आग लग गई। सूचना पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। सीएफओ ने बताया कि दिल्ली नंबर की कार में सीएनजी में शार्ट सर्किट होने से आग लगी थी। कार मालिक रूपाली घोष हैं।
आधे घंटे तक थमा ट्रैफिक
सीएफओ ने बताया कि कार में आग लगने के दौरान करीब कुछ देर तक ट्रैफिक को रोका गया था। आग बुझाने के बाद यातायात को सुचारू किया गया है। उन्होंने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग बुझाने के बाद कार को क्रेन के जरिए सड़क के किनारे लगा दिया गया है।