Noida News : थाना सेक्टर-39 में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक एक युवती उसे बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर अवैध पैसा मांग रही है। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती का नाम ज्योति ठाकुर
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी अजय चाहर ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले सोनू सैफी एक कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार ज्योति ठाकुर नामक एक युवती उसकी दुकान पर कुछ दिन पहले खरीदारी करने आई थी। उस दौरान युवती ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
युवक ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि युवती से उसकी मोबाइल पर बातचीत होने लगी। आरोप है कि अब ज्योति ठाकुर नामक युवती उसको ब्लैकमेल कर रही है। युवती ने उसे धमकी दी कि अगर वह पैसे नहीं देगा तो उसके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा देगी।