Tricity Today | गौतमबुद्ध नगर में 5 गेमिंग जोन में मिली खामियां
Noida News : राजकोट के गेमिंग जोन में हुए हादसे के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा 27 गेमिंग जोन में चेकिंग की गई थी। इनमें से पांच गेमिंग जोन में खामियां पाई गईं हैं। बताया जा रहा है कि इनके पास अनुमित भी नहीं थी। इसके बाद भी यह चल रहा था। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक गौर मॉल के 2, स्पेक्ट्रम मॉल का 1, सेक्टर 41 का 1 और सेक्टर 104 का हिंज गेमिंग जोन शामिल है।
फायर के साथ मौजूद थे कई डिपार्टमेंट के अधिकारी
सीएफओ प्रदीप चौबे के मुताबिक इन सभी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। साथ ही इन सभी की रिपोर्ट बनाकर डीएम और पुलिस कमिश्नर को भेज दी गई है। बताया जा रहा जल्द ही इन सभी पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि फायर के अधिकारियों ने दो दिन तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा के गेमिंग जोन का निरीक्षण किया। जांच अभियान में दमकल विभाग, बिजली, जीएसटी और मनोरंजन विभाग के अधिकारी शामिल थे। इन विभागों के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा सेक्टर-18 स्थित मॉल ऑफ इंडिया, वेब सिटी सेक्टर-39 के ग्रेट इंडिया प्लेस में कई गेमिंग जोन हैं।
इनके संचालकों को भी नोटिस किया जारी
इसके अलावा फन सिटी, स्पेक्ट्रम मॉल, स्मैश, टिंगलैंड, मिरर मेंज, स्नोवर्ल्ड, द हिंडन ऑवर, वेदा एंडेवर, पीवीआर लॉजिक्स मिस्टीरियस रूम्स, नोएडा प्ले बॉक्स, टाइम जोन, कोड ब्रेक नोएडा, अप्पू घर एक्सप्रेस, गौर सिटी मॉल का टाइम जोन, हैमलेस, ईस्ट लंदन टॉयज, एलईडी किड्स, रिले एंड पार्टी, ब्लू सफायर मॉल में कार्निवल गैलेक्सी, अमीबा गैलेक्सी, ग्रेटर नोएडा के ग्रांड वेनिस मॉल में स्काई वॉक, मस्ती, मस्ती ट्रैम्पोलिन पार्क, आमोद संचालन ओमेक्स ग्रेटर नोएडा, स्मैश गुलशन मॉल व क्लाइंब सिटी रोहिल्लापुर सेक्टर-132 आदि का निरीक्षण किया गया। इनके संचालकों को नोटिस भेजा गया है।