पुलिस ने जिले में 5 दिन ड्रोन उड़ाने की पाबंदी लगाई

गौतमबुद्ध नगर : पुलिस ने जिले में 5 दिन ड्रोन उड़ाने की पाबंदी लगाई

पुलिस ने जिले में 5 दिन ड्रोन उड़ाने की पाबंदी लगाई

Google Image | Symbolic Photo

Noida : गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने जिले में 5 दिनों के लिए ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी है। यह पाबंदी 29 अक्टूबर से लागू की गई है और 2 नवंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान अगर कोई व्यक्ति गौतमबुद्ध नगर जिले की सीमा में ड्रोन उड़ाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सीआरपीसी की धारा 144 के तहत यह आदेश जारी किया गया है। इसका उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

31 अक्टूबर को आएंगे योगी आदित्यनाथ, 1 नवंबर को राष्ट्रपति
आने वाले दो दिन गौतमबुद्ध नगर जिले में वीवीआईपी मूवमेंट है। 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। वह 2 दिन के प्रवास पर ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की विभिन्न विकास योजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के पहले डाटा सेंटर का शुभारंभ भी ग्रेटर नोएडा में करेंगे। इसके बाद 1 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ग्रेटर नोएडा आ रही हैं। वह शहर के इंडिया एक्सपोमार्ट सेंटर में आयोजित हो रहे 'वाटर वीक' का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे और राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। दोनों वीवीआईपी की सुरक्षा को लेकर जिले में व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर अब गौतमबुद्ध नगर में 5 दिनों तक ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.