दो प्रतियोगिताओं में मिला दूसरा स्थान, प्रबंधक निदेशक ने जताया गर्व

नोएडा के गोपीचंद कॉलेज के छात्रों ने चमकाया नाम : दो प्रतियोगिताओं में मिला दूसरा स्थान, प्रबंधक निदेशक ने जताया गर्व

दो प्रतियोगिताओं में मिला दूसरा स्थान, प्रबंधक निदेशक ने जताया गर्व

tricity today | एम.सी. गोपीचंद इंटर कॉलेज खेडी

Noida News : गौतमबुद्ध नगर के एम.सी. गोपीचंद इंटर कॉलेज खेडी के छात्रों ने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया की सहायता से आयोजित 'हेकाथन और रेस टू कोड' प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हेकाथन प्रतियोगिता में कॉलेज की टीम में शामिल आन्या शर्मा, पवनी शर्मा, हिमांशी तिवारी, कीर्ति तोंगर और प्राची भाटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि ने विद्यालय का नाम रोशन किया और वहां उपस्थित लोगों ने इन छात्रों की जमकर सराहना की।  

प्रतियोगिता में छात्रों का शानदार प्रदर्शन
वहीं, 'रेस टू कोड' प्रतियोगिता में एम.सी. गोपीचंद इंटर कॉलेज के छात्रों शिवम कुमार, तनिश डहालिया और आयुष भाटी ने कड़े मुकाबले के बीच द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने हुनर का परिचय दिया। प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने कोडिंग कौशल और तकनीकी समझ का शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक जयश कुमार और एम.के. मुरारी ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों को भविष्य के लिए प्रेरित करती हैं।  



विद्यालय के प्रबंधक ने दी बधाई
विद्यालय के प्रबंधक निदेशक श्री करतार सिंह ने बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी। प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह ने छात्रों को निरंतर अभ्यास और मेहनत करते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में तकनीकी ज्ञान का महत्व बढ़ गया है और ऐसे प्लेटफॉर्म बच्चों के कौशल को निखारने में सहायक सिद्ध होते हैं। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों के प्रदर्शन ने विद्यालय को गौरवान्वित किया।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.