आईएमएस में छात्राओं ने दिखाया दम, 15 टीमों के बीच हुआ दिलचस्प मुकाबला

खेलकूद : आईएमएस में छात्राओं ने दिखाया दम, 15 टीमों के बीच हुआ दिलचस्प मुकाबला

आईएमएस में छात्राओं ने दिखाया दम, 15 टीमों के बीच हुआ दिलचस्प मुकाबला

Tricity Today | स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन

Noida News : इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (Institute of Management Studies - IMS) नोएडा में इंटर डिपार्टमेंट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित इस 2 दिवसीय टग ऑफ वार प्रतिस्पर्धा में 15 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के दौरान संस्थान की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी, आईएमएस की स्पोर्ट्स को ऑर्डिनेटर रीना मैसी के साथ संस्थान के शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

डायरेक्टर डॉ. कुलनीत सूरी ने टग ऑफ वार प्रतिस्पर्धा की शुरुआत करते हुए कहा, हमारी कोशिश छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की बारीकियां एवं खेल-कूद में करियर की संभावनाओं को देखते हुए भी तैयार करना है। एक ही मंच पर पढ़ाई के साथ खेल-कूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का समावेश होना जरूरी है। खेल-कूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों से छात्रों को सफलता और जीवन जीने का प्रशिक्षण मिलता है।

आईएमएस की स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर रीना मैसी ने बताया, आज इस 2 दिवसीय टग ऑफ वार प्रतिस्पर्धा के पहले दिन 8 पुरुष वर्ग की टीम एवं 7 महिला वर्ग की टीम के बीच मैच खेला गया। 

इसमें पुरुष वर्ग के मैच के पहले राउंड में -
-लॉ डिपार्टमेंट की टीम ए ने बीबीए की टीम बी को 2-0, 
-लॉ की टीम बी ने जनसंचार विभाग की टीम को 2-0, -पीजीडीएम की टीम ने बीसीए टीम ए को 2-0,
-पीजीडीएम की टीम ने बीबीए टीम ए को 2-1, 
-बीसीए टीम बी ने लॉ की टीम ए को 2-0 से शिकस्त दी। 

महिला वर्ग के मैच में -
लॉ की टीम ए ने बीबीए की टीम बी को 2-1, 
लॉ की टीम बी ने जनसंचार की टीम को 2-1 एवं बीबीए की टीम ए ने बीसीए की टीम को 2-0 से हराया। 

2 दिवसीय टग ऑफ वार प्रतिस्पर्धा का सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.