चार धाम यात्रा पर शासन का ब्रेक, अब तीसरी बार जारी होगा ग्लोबल टेंडर

Noida Heliport Project : चार धाम यात्रा पर शासन का ब्रेक, अब तीसरी बार जारी होगा ग्लोबल टेंडर

चार धाम यात्रा पर शासन का ब्रेक, अब तीसरी बार जारी होगा ग्लोबल टेंडर

Google Image | Symbloic Image

Noida News : नोएडा सेक्टर-151ए में हेलीपोर्ट योजना की राह में एक बार फिर अवरोधक आ गए हैं। शासन स्तर से हेलीपोर्ट का टेंडर दूसरी बार निरस्त कर दिया गया है। दोनों बार टेंडर में एक-एक एजेंसी ने आवेदन किया था। अब तीसरी बार इसके लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए जाएंगे, जिसके लिए दोबारा से नोटिंग तैयार की जाएगी। टेंडर जारी करने में एक महीने से अधिक का समय लगेगा।

210 दिन में भी पूरी नहीं हुई प्रक्रिया
नोएडा प्राधिकरण की ये बड़ी परियोजना है, ऐसे में शासन स्तर पर गठित कमेटी के सामने ही फाइनेंशियल बिड खोली जानी थी, लेकिन इस बीच प्राधिकरण की तत्कालीन सीईओ रितु माहेश्वरी का ट्रांसफर हो गया। ऐसे में मामला ठंडे बस्ते में चला गया। नए सीईओ के आने के बाद शासन से वार्ता होनी थी, लेकिन यह वार्ता नहीं हो पाई। फिर बताया गया कि टेक्निकल बिड खुलने के बाद फाइनेंशियल बिड खुलने के बीच 180 दिन का समय होता है। ये प्रक्रिया 210 दिन में भी पूरी नहीं हो सकी। इसमें करीब सात माह लग गए हैं। ऐसे में इसका टेंडर निरस्त करने के बाद नए सिरे से प्रक्रिया शुरू की गई। बता दें, यहां से नोएडा वासियों को चार धाम की यात्रा कराने का प्रस्ताव भी है। फिलहाल के लिए योजना के लिए अभी नोएडा वासियों को लंबा इंतजार करना होगा।

इन शहरों से इतनी होगी दूरी
विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के अनुसार हेलीपोर्ट ग्रेटर नोएडा से 10 किलोमीटर दूर, नई दिल्ली हवाई अड्डे से 50 किलोमीटर और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 47 किलोमीटर की दूरी पर बनेगा। यमुना एक्सप्रेसवे से दूरी 7 किलोमीटर, नोएडा शहर से 17, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर होगा। यह हेलीपोर्ट नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन के सेक्टर-147 स्टेशन से केवल 3 किलोमीटर दूर है।

मेट्रो और एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा हेलीपोर्ट 
दिल्ली-एनसीआर के शहर मेरठ, बागपत, सोनीपत, पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कुंडली, मानेसर, पलवल, आगरा, मथुरा, हाथरस और बुलंदशहर से हेलीपोर्ट तक पहुंचना बेहद आसान होगा। इन सारे शहरों से हेलीपोर्ट की दूरी 1 से 2 घंटे में तय होती है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से हेलीपोर्ट सटा हुआ है। आवागमन के लिए चौड़ी सड़कें उपलब्ध हैं। हेलीपोर्ट के लिए कमबख्शपुर गांव में प्राधिकरण ने 9.3 एकड़ जमीन आरक्षित की है। यह साइट नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और एक्वा लाइन मेट्रो के सेक्टर-147 स्टेशन के पास है।

15 मीटर ऊंचा होगा एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर 
इस हेलीपोर्ट में बेल और एमआई हेलीकॉप्टर पार्क करने के लिए हैंगर और एप्रेन बनाए जाएंगे। एक हेलीपैड 52 मीटर चौड़ा और 52 मीटर लंबा होगा। इनका टैक्सीवे 10-10 मीटर लंबा-चौड़ा होगा। एक एप्रेन 170 मीटर लंबा और 52 मीटर चौड़ा होगा। ऐसे 5 एप्रेन बनाए जाएंगे। हेलीपोर्ट पर बेल और एमआई हेलीकॉप्टर्स के लिए हैंगर भी बनेगा। एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर 15 मीटर ऊंचा होगा और यहां 50 कारों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.