दिवाली के दिए की वजह से हुआ हादसा, वीडियो वायरल

नोएडा की आम्रपाली ज़ोडिएक सोसायटी में लगी आग : दिवाली के दिए की वजह से हुआ हादसा, वीडियो वायरल

दिवाली के दिए की वजह से हुआ हादसा, वीडियो वायरल

Tricity Today | आम्रपाली ज़ोडिएक सोसायटी में लगी आग

Noida News : दिवाली की रात नोएडा की दो प्रमुख हाउसिंग सोसाइटियों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। नोएडा सेक्टर-120 की आम्रपाली जोडियक सोसायटी के डी टावर में 11वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लैट से आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलती नजर आ रही हैं।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि दिवाली पर जलाए गए दीयों के कारण यह हादसा हो सकता है। हालांकि, आग लगने की असली वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई, और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित किया गया। दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।

सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसाइटी में भी लगी थी आग
इसके पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसाइटी में भी आग लगने की खबर आई थी। यहां जे टावर के 13वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आग लगी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों घटनाओं में राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.