टाटा कंपनी का 42 किलो नकली नमक बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Noida : टाटा कंपनी का 42 किलो नकली नमक बरामद, जांच में जुटी पुलिस

टाटा कंपनी का 42 किलो नकली नमक बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida : कोतवाली बीटा-2 क्षेत्र के सेक्टर अल्फा-2 में स्थित कालिका स्टोर में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रतिनिधि ने छापा मारकर नकली नमक के एक-एक किलो के 42 पैकेट बरामद किये हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक अजीत कुमार EIPR (India) Pvt Ltd में बतौर इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के टाटा नमक प्रोडक्ट की मार्केट में जांच के लिए अधिकार मिला हुआ है। इस पर इन्होंने 10 अगस्त की रात करीब 8 बजे अपने साथी संजय कुमार के साथ अल्फा-2 सेक्टर की मार्केट में सर्वे करने गए थे। जहां पर कालिका स्टोर से टाटा साल्ट नमक खरीद कर जांच की तो वह नकली पाया गया। 

इस पर उन्होंने कोतवाली बीटा-2 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने दुकान से 1-1 किलोग्राम के 42 पैकेट बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर मामला दर्ज कर दुकान मालिक विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। नकली नमक कहां पर बनाया जा रहा है और इसको बेचने में कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.