दिल्ली-एनसीआर में फिर हिली जमीन, फरीदाबाद के पास रहा भूकंप का केंद्र

BIG BREAKING : दिल्ली-एनसीआर में फिर हिली जमीन, फरीदाबाद के पास रहा भूकंप का केंद्र

दिल्ली-एनसीआर में फिर हिली जमीन, फरीदाबाद के पास रहा भूकंप का केंद्र

Google Image | Symbolic

Noida News : रविवार की शाम एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बार भूकंप का केंद्र फ़रीदाबाद से 13 किलोमीटर की दूरी पर था। भू-विज्ञान विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक़, रविवार की शाम क़रीब 4:08 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इस बार भूकंप की तीव्रता चार मापी गई है। 

घरों से बाहर निकले लोग
पूरे दिल्ली-एनसीआर के शहरों में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं। भूकंप आने की जानकारी मिलने के बाद भीड़ सड़कों पर जमा हो गई। सेक्टरों, सोसाइटियों और बाज़ारों में लोग इमारतों से बाहर निकलकर इकट्ठे हो गए।

इससे पहले 3 अक्टूबर को आया था भूकंप
विशेषज्ञ का कहना है कि 12 दिनों में दूसरी बार एनसीआर में भूकंप के झटके लगे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर एनसीआर, वेस्ट यूपी और राजस्थान में देखने को मिला है। इससे पहले 3 अक्टूबर को भूकंप के झटके एनसीआर में लगे थे। 

भूकंप आने पर क्या ना करें
  1. भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।
  2. अगर आप गाड़ी चला रहे हों तो उसे रोक लें और गाड़ी से बाहर ना निकलें। किसी पुल या फ्लाइओवर पर गाड़ी खड़ी ना करें।
  3. भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर ना निकलें।
  4. अगर आप भूकंप के वक्त मलबे में दब जाएं तो माचिस बिल्कुल ना जलाएं। इससे गैस लीक होने की वजह से आग लगने का खतरा हो सकता है।
  5. भूकंप आने पर घर में हैं तो चलें नहीं। सही जगह ढूंढें और बैठ जाएं।
  6. घर के किसी कोने में चले जाएं। कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें। 
  7. भूकंप के वक्त लिफ्ट के इस्तेमाल बचें। कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें। लिफ्ट और सीढ़ियां दोनों ही टूट सकती हैं।
  8. भूकंप में अगर मलबे में दब जाएं तो ज़्यादा हिले नहीं और धूल ना उड़ाएं। आपके आप-पास जो चीज़ मौजूद हो उसी से अपनी मौजूदगी जताएं।
  9. भूकंप के दौरान आप पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.