दुबई में नौकरी दिलवाने के नाम पर हरौला के युवक से ठगी, जानिए कैसे बनाया शिकार

नोएडा : दुबई में नौकरी दिलवाने के नाम पर हरौला के युवक से ठगी, जानिए कैसे बनाया शिकार

दुबई में नौकरी दिलवाने के नाम पर हरौला के युवक से ठगी, जानिए कैसे बनाया शिकार

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Noida : साइबर क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला नोएडा के हरौला गांव का आया है, जहां पर साइबर ठगों ने एक युवक से 42 हजार रुपए ठग लिए है। साइबर ठगों ने युवक के पास फर्जी फ्लाइट टिकट और वीजा भेजें। पीड़ित युवक ने सेक्टर-49 थाने में शिकायत दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा 
हरौला गांव निवासी उमेश कुमार पिछले कुछ दिनों से नौकरी की तलाश में था। कुछ दिनों पहले पीड़ित के पास एक नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने पीड़ित को दुबई में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था। जिसके बाद पीड़ित उसकी बातों में आ गया और साइबर ठगों को 42 हजार रुपए दे बैठा।

नहीं देना होगा पासपोर्ट का खर्चा 
पीड़ित ने पुलिस को शिकायत में बताया कि साइबर ठगों ने उनको लालच दिया कि अगर वह उनके वीजा पर दुबई जाएंगे तो उनको पासपोर्ट और वीजा का चार्ज नहीं देना होगा। जिसके बाद पीड़ित साइबर ठगों के पीड़ित से धीरे-धीरे करके 42 हजार रुपए ठग लिए। अब पीड़ित व्यक्ति नोएडा पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.