Noida News : नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने न्यूज चैनल की कैब में टक्कर मार दी। घटना के समय कैब में चैनल के मैनेजिंग एडिटर सवार थे। वह बाल -बाल बच गए। पीड़ित ने बस कंपनी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में पीयूष पद्माकर ने बताया कि वह एक चैनल में मैनेजिंग एडिटर हैं। वह चैनल की एक कैब खुद उपयोग करते हैं। देर रात उनकी कैब में अवाना ट्रेवल्स की एक बस ने टक्कर मार दी। घटना में कैब क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के समय बस में करीब 40 सवारियां सवार थी। पीड़ित का आरोप है कि अवाना कंपनी की बसें लापरवाही से चलाई जाती हैं। बस में बैठी सवारियों का कहना है कि ड्राइवर नशे में धुत रहकर बस चलाते हैं, जिसके कारण आए दिन हादसे करते हैं।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर अवाना बस कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई जाएगी।