Tricity Today | बैठक
Noida News : शहर में फ्लैट खरीदारों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही। हर शनिवार और रविवार को खरीदार अपनी समस्याओं को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में रविवार को रजिस्ट्री की समस्या से जूझ रही 32 हाउसिंग सोसाइटीज के प्रतिनिधियों ने एक बैठक की। यह बैठक सेक्टर-77 के सेंट्रल पार्क में रखी गई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 19 जनवरी को 120 हाउसिंग सोसाइटी की फ्लैट बायर्स महापंचायत करेंगे।