आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग को नोएडा अथॉरिटी भेजा,  संभालेंगी एसीईओ की जिम्मेदारी

NOIDA BREAKING : आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग को नोएडा अथॉरिटी भेजा, संभालेंगी एसीईओ की जिम्मेदारी

आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग को नोएडा अथॉरिटी भेजा,  संभालेंगी एसीईओ की जिम्मेदारी

Tricity Today | IAS Annapurna Garg

Noida News : उत्तर प्रदेश आईएएस अफसरों के तबादला का दौर जारी है। हर दिन किसी न किसी डिपार्टमेंट में अधिकारियों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग का नोएडा प्राधिकरण में ट्रांसफर किया गया है। अब अन्नपूर्णा गर्ग प्राधिकरण में एसीईओ बनाकर भेजा गया है। अन्नपूर्णा गर्ग यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की एडिशनल एमडी के पद पर तैनात थीं। उनकी गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है।

कौन हैं अन्नपूर्णा गर्ग
अन्नपूर्णा गर्ग हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाली हैं। अन्नपूर्णा ने 10वीं गीता कान्वेंट स्कूल से और 12वीं एमवीएन सेक्टर-17 से पास की। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। अन्नपूर्णा गर्ग के पिता राजेंद्र गर्ग बिजनेसमैन हैं, जबकि मां मीना गर्ग हाउस वाइफ हैं। अन्नपूर्णा गर्ग ने सिविल सेवा परीक्षा-2015 में 68वीं रैंकिंग हासिल की थी। उन्होंने तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.