नोएडा में बड़ा हादसा होने से बचा, अगर सिक्योरिटी गार्ड नहीं आता तो एक और बच्ची हो जाती कुत्ते का शिकार

Live Video : नोएडा में बड़ा हादसा होने से बचा, अगर सिक्योरिटी गार्ड नहीं आता तो एक और बच्ची हो जाती कुत्ते का शिकार

नोएडा में बड़ा हादसा होने से बचा, अगर सिक्योरिटी गार्ड नहीं आता तो एक और बच्ची हो जाती कुत्ते का शिकार

Tricity Today | नोएडा में बड़ा हादसा होने से बचा

Noida : सेक्टर-168 में स्थित गोल्डन पाल्म हाउसिंग सोसाइटी की एक खौफनाक तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बीते सोमवार की आधी रात को नोएडा में स्थित लोटस बुलेवर्ल्ड हाउसिंग सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली थी। वह मामला भी तक शांत नहीं हुआ है और अब एक नई वीडियो सामने आ गई है।  डंडे के डर से भाग गया कुत्ता
वीडियो में दिख रहा है कि एक आवारा कुत्ता सोसाइटी में घुस गया है और एक बच्ची को अपना शिकार बनाने के लिए उसके पीछे दौड़ रहा है। हालांकि, गरिमत रही कि कुत्ते को बच्ची के पीछे भागते हुए सिक्योरिटी गार्ड ने देख लिया और वह डंडा लेकर कुत्ते के पीछे भागने लगा। जिसकी वजह से कुत्ते ने लड़की का पीछा छोड़ दिया और वापस सोसाइटी के बाहर भाग गया। 

सोसाइटी के भीतर दहशत का माहौल
यह पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी में रोजाना आवारा कुत्तों के आतंक की घटना सामने आ रही है। लोटस बुलेवर्ल्ड हाउसिंग सोसाइटी में कुत्तों के द्वारा मासूम बच्चे को नोंचने की घटना के बाद पूरे गौतमबुद्ध नगर में सोसाइटी के भीतर दहशत का माहौल है।

आम जनमानस से ज्यादा महंगी कुत्तों की सुरक्षा
आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तमाम हाउसिंग सोसाइटी में कुत्तों का आतंक जारी है। पिछले कुछ महीनों के दौरान बहुत बड़े-बड़े हादसे हुए हैं। जिसकी तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। गाजियाबाद में कुछ दिन पहले आवारा कुत्ते ने एक मासूम बच्चे को इस तरीके से अपना शिकार बनाया कि बच्चे के चेहरे पर 141 टांके आए थे। ऐसी घटना लगातार जारी है। आखिरकार यह समझ में नहीं आ रहा है कि जिला प्रशासन और प्राधिकरण कहां सोया हुआ है, लेकिन पिछले कुछ दिनों की घटना के बाद से यह कहा जा रहा है कि कुत्तों की सुरक्षा आम जनमानस से ज्यादा कीमती हो गई है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.