Noida News : नोएडा में शराब खरीदने गए दो युवकों की किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो में हाथापाई होने लगी। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने दोनो को समझाने का प्रयास किया। तभी एक युवक ने दूसरे युवक के सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी। जिससे वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची फेस-3 थाना पुलिस ने मामले की जानकारी की है। इस मामले में पुलिस ने ठेका संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
मामूरा गांव में ठेके पर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, नोएडा फेस-3 थाना क्षेत्र के मामूरा गांव निवासी ठेका संचालक अमित ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि खोड़ा कॉलोनी निवासी निशांत और ऋतिक उसके ठेके पर शराब लेने के लिए आए थे। जिसके बाद ऋतिक ने ठेके से शराब की बोतल खरीदीं। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनो के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनो के बीच हाथापाई होने लगी। इस दौरान ठेके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
शराब की बोतल से सिर पर किया वार
मौके पर जुटे लोगों ने झगड़ा कर रहे दोनो युवकों को अलग करने का प्रयास किया। मगर उसके बाद भी युवक आपस में झगड़ते रहे। आरोप है कि मारपीट के दौरान ऋतिक ने शराब की बोतल निशांत के सिर में दे मारी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश करने में जुटी है।