पूरे दिल्ली- एनसीआर में लोगों के किचन तक पहुंचेगी गैस

नोएडा में बनेगा आईजीएल का मीटर : पूरे दिल्ली- एनसीआर में लोगों के किचन तक पहुंचेगी गैस

पूरे दिल्ली- एनसीआर में लोगों के किचन तक पहुंचेगी गैस

Google Image | symbolic image

Noida News : पीएनजी गैस की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इंदप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) नोएडा में मीटर बनाएगा। मीटर का उपयोग पूरे दिल्ली-एनसीआर में लोगों के किचन तक गैस पहुंचाने और बिल तैयार करने के लिए होगा। इसके लिए आईजीएल ने सेक्टर-145 में अपना खुद का प्लांट लगाया है।

सेक्टर 145 में हो चुका है शुभारंभ 
गैस कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक गैस मीटरों के उत्पादन के लिए एक संयुक्त उपक्रम आईजीएल जेनेसिस टेक्नोलाॅजी लिमिटेड (आईजीटीएल) बनाई गई है। यह संयुक्त उपक्रम ही गुणवत्ता पूर्ण मीटरों का उत्पादन करेगा। सेक्टर-145 में तैयार हुई इस सुविधा का शुभारंभ भी अक्षय तृतीया पर कंपनी के एमडी कमल किशोर चटवाल कर चुके हैं। अब यहां जल्दी ही मीटर के उत्पादन भी शुरू किए जाने हैं। कंपनी की योजना है कि यहां स्मार्ट गैस मीटर सॉल्यूशंस के लिए उपकरण का उत्पादन हो। इससे उपभोक्ताओं की गैस बिलिंग की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सकेगा।

लाखों की संख्या में पीएनजी उपभोक्ता
कंपनी के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेनो, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, करनाल, कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर, अजमेर, रेवाड़ी जैसे शहरों में पीएनजी की आपूर्ति कर रहे हैं। यहां लाखों की संख्या में उपभोक्ताओं को घरेलू और व्यावसायिक उपयोग के लिए पीएनजी कनेक्शन दिए जाते हैं। शहरों के तेजी से हो रहे विस्तार की वजह से हर साल बड़ी संख्या में नए मीटर की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी ने खुद ही मीटर का उत्पादन करने पर ध्यान केंद्रित किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.